Sapna Choudhary latest video : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट पर छायी रहती हैं उनके सुर्खियों में बने रहने का कारण हैं उनके जबरदस्त ठुमके , सपना चौधरी (Hariyanvai dancer sapna choudhary)अपने नये - नये अवतार से लोगों का दिल जीत लेती हैं , सपना के ठुमके देश - विदेश हर जगह फेमस हैं , गांव का छोटा बच्चा हो या कोई बड़ा हर वर्ग में सपना के फैंस मौजूद हैं , चलिए आपको दिखाते हैं सपना चौधरी के उस डांस का वीडियो जिसके लिए बेकाबू हो गई थी भीड़ , पुलिस को चलाने पड़े थे लाठी - डंडे , देखें वायरल वीडियो