Viral Video: बचपन में सबने अलादीन (Aladdin) और उसकी जादुई कालीन की कहानी सुनी है या फिर टीवी पर देखी है. पर सोचिए की सच में अलादिन ऐसे घुमते नजर आए तो. जी हां एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां एक शख्स अलादीन बनकर घूम रहा है. शख्स का नाम केविन है. जो अक्सर अलादीन की तरह कपड़े पहन कर अपनी ‘जादुई कालीन' पर घूमते नजर आता है. बता दें कि इस वीडियो को जनवरी 2022 में शेयर किया गया था. जो एक बार फिर से वायरल हो रही है. वैसे ये कोई जादुई कालीन नहीं स्केटबोर्ड है. देखिए वीडियो-