कोरोना से बचने के लिए राज्य सभा सांसद डॉ नरेंद्र जाधव (Dr. Narendra Jadhav) सोमवार को का मास्क सोमवार को HEPA मास्क पहनकर संसद पहुंचे. उनका यह मास्क सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ है. इस सत्र में भाग लेने के लिए सभी सांसद कोरोना (Corona) से बचाव के लिए अलग-अलग तरह के मास्क पहनकर पहुंचे. लेकिन राज्य सभा सांसद डॉ नरेंद्र जाधव (Dr. Narendra Jadhav) का मास्क सोमवार को चर्चा का केंद्र बन गया. उनके हाई क्वालिटी मास्क पर लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर कमेंट किए.
जानकारी के मुताबिक डॉ नरेंद्र जाधव (Dr. Narendra Jadhav) को राष्ट्रपति ने 2016 में राज्य सभा के लिए नामित किया था. वे सोमवार को High Efficiency Particulate Air (HEPA) मास्क लगाकर संसद पहुंचे. इस मास्क में उनके मुंह के साथ आंख-नाक भी कवर हो रहे थे. डॉ जाधव ने कहा कि इस मास्क की क्षमता 99.7% है. इसका अर्थ ये है कि अधिकतर कणों को शरीर में जाने से ये मास्क रोक लेता है. उन्होंने बताया कि इस फिल्टर मास्क को पूर्व सांसद विश्वेश्वर रेड्डी ने डिजाइन किया है.
Dr. Narendra Jadhav, Rajya Sabha MP, wears a High-Efficiency Particulate Air (HEPA) filter mask to the Parliament
"The efficiency of this mask is 99.7%, which means very little particulate matter goes into your body. This mask is designed by former MP Vishweshwar Reddy,"he says pic.twitter.com/GdshCwxOeZ
— ANI (@ANI) March 8, 2021
डॉ नरेंद्र जाधव को इस अनूठे मास्क में देखने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया. कई ने कहा कि सांसद जी शायद स्कूबा डाइविंग के लिए जा रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा कि HEPA फिल्टर मास्क प्रदूषणकारी तत्वों के लिए होते हैं, वायरस के लिए नहीं.
एक यूजर ने कहा कि इसका मास्क प्रोडक्शन शुरू करवा दीजिए. जिससे आम लोगों को भी इसका फायदा मिल सके.
Toh isska mass production start karwa dijiye jisse aam Janta ko bhi fayada ho
— Santosh Sharma (@Santosh2179k) March 8, 2021
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या आप संसद में स्कूबा डाइविंग करने जा रहे हैं?
Scuba Diving karne gaye hai kya Parliament mein????
— Sumit (@hi_essdee) March 8, 2021
एक अन्य यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव के फिल्मी सीन को ट्वीट कर लिखा कि भाई, पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.
— Radharaman Tiwari (@rt92220) March 8, 2021
एक यूजर ने कमेंट किया कि इस मास्क से अच्छा होता कि हेलमेट ही पहनकर चले जाते.
Isse achha helmet pehen ke jate
— Kaal (@Strange81814434) March 8, 2021