Corona से बचने के लिए HEPA मास्क पहनकर संसद पहुंचे Dr. Narendra Jadhav, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
Advertisement
trendingNow1862088

Corona से बचने के लिए HEPA मास्क पहनकर संसद पहुंचे Dr. Narendra Jadhav, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

कोरोना से बचने के लिए राज्य सभा सांसद डॉ नरेंद्र जाधव (Dr. Narendra Jadhav) सोमवार को का मास्क सोमवार को HEPA मास्क पहनकर संसद पहुंचे. उनका यह मास्क सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया. 

राज्य सभा सांसद डॉ नरेंद्र जाधव (साभार ANI)

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ है. इस सत्र में भाग लेने के लिए सभी सांसद कोरोना (Corona) से बचाव के लिए अलग-अलग तरह के मास्क पहनकर पहुंचे. लेकिन राज्य सभा सांसद डॉ नरेंद्र जाधव (Dr. Narendra Jadhav) का मास्क सोमवार को चर्चा का केंद्र बन गया. उनके हाई क्वालिटी मास्क पर लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर कमेंट किए.  

सोमवार को HEPA मास्क पहनकर पहुंचे थे डॉ जाधव

जानकारी के मुताबिक डॉ नरेंद्र जाधव (Dr. Narendra Jadhav) को राष्ट्रपति ने 2016 में राज्य सभा के लिए नामित किया था. वे सोमवार को High Efficiency Particulate Air (HEPA) मास्क लगाकर संसद पहुंचे. इस मास्क में उनके मुंह के साथ आंख-नाक भी कवर हो रहे थे. डॉ जाधव ने कहा कि इस मास्‍क की क्षमता 99.7% है. इसका अर्थ ये है कि अधिकतर कणों को शरीर में जाने से ये मास्क रोक लेता है. उन्होंने बताया कि इस फिल्टर मास्क को पूर्व सांसद विश्‍वेश्‍वर रेड्डी ने डिजाइन किया है. 

 

सोशल मीडिया पर चला टिप्पणियों का दौर

डॉ नरेंद्र जाधव को इस अनूठे मास्क में देखने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया. कई ने कहा कि सांसद जी शायद स्कूबा डाइविंग के लिए जा रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा कि HEPA फिल्‍टर मास्क प्रदूषणकारी तत्‍वों के लिए होते हैं, वायरस के लिए नहीं. 

'अच्छा होता, इसका मास प्रोडक्शन शुरू करवा देते'

एक यूजर ने कहा कि इसका मास्क प्रोडक्शन शुरू करवा दीजिए. जिससे आम लोगों को भी इसका फायदा मिल सके. 

 

'क्या स्कूबा डाइविंग पर जा रहे हैं?'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या आप संसद में स्कूबा डाइविंग करने जा रहे हैं? 

 

'भाई, पैसा हो तो कुछ भी हो सकता है'

एक अन्य यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव के फिल्मी सीन को ट्वीट कर लिखा कि भाई, पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.

 

'इससे अच्छा हेलमेट ही पहन लेते'

एक यूजर ने कमेंट किया कि इस मास्क से अच्छा होता कि हेलमेट ही पहनकर चले जाते. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news