भोपाल से मध्य प्रदेश के दमोह तक के लिए फिर से चलाई गई राज्यरानी एक्सप्रेस. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
Trending Photos
भोपाल: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने शनिवार को राज्यरानी एक्सप्रेस (Rajya Rani Express) को भोपाल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोविड-19 के कारण स्थगित की गई इस ट्रेन ने करीब 18 महीने के बाद भोपाल से मध्य प्रदेश के दमोह के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की है.
भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के बाद लॉकडाउन लगाने के कारण इस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था.
यह भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर मर्डर केस में पुलिस का बढ़ा दबाव, दो निहंगों ने किया सरेंडर
उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री पटेल इस ट्रेन से ही रवाना हुए और आगे विदिशा में उतर गए. रविवार सुबह वह नई दिल्ली जाने के लिए विदिशा से ट्रेन लेंगे.
Video