राम मंदिर निर्माण: सामान ला रहे ट्रकों की होगी स्‍कैनिंग, विदेश से आएगा खास फुल बॉडी स्कैनर
Advertisement
trendingNow11000657

राम मंदिर निर्माण: सामान ला रहे ट्रकों की होगी स्‍कैनिंग, विदेश से आएगा खास फुल बॉडी स्कैनर

Special Scanner in Ayodhya near Shri Ram Temple: ज़ी न्यूज़ (Zee News) को मिली जानकारी के मुताबिक इन स्पेशल स्कैनर के जरिये किसी भी ट्रक को सामान सहित सिर्फ 2 मिनट में स्कैन किया जा सकता है. जिन्हें पाकिस्तान (Pakistan) से लगी सीमा पर भी लगाया गया है.

राम मंदिर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम होंगे...

अयोध्या: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) निर्माण से जुड़ी सामग्री और सामान को देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रकों के जरिये लाया जा रहा है. इसमे सीमेंट और मार्बल से लेकर कई दूसरे समान हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों ने राम मंदिर के नजदीक फुल बॉडी स्कैनर लगाने का फैसला किया है. इन फुल बॉडी स्कैनर्स की खास बात यह है कि इनसे पूरे ट्रक को सामान समेत स्कैन किया जा सकेगा. यानी इस काम के लिए किसी भी सामान को ट्रक से उतारने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

  1. सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता होंगे
  2. सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  3. इंस्टाल होंगे खास विदेशी स्कैनर

दो मिनट में सुरक्षा की गारंटी

ज़ी न्यूज़ (Zee News) को मिली जानकारी के मुताबिक इन फुल बॉडी स्कैनर के जरिये किसी भी ट्रक को सामान समेत बस 2 मिनट में स्कैन किया जा सकता है. देश की खुफिया एजेंसियां पहले ही आगाह कर चुकी है कि राम मंदिर पर आतंकवादी संगठनों की नजर है. ऐसे में सामान लाने वाले इन ट्रकों के जरिए आतंकी संगठन विस्फोटक या दूसरे हथियार यहां लाने की साजिश रच सकते हैं.

इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी के मुताबिक ट्रक को स्कैन करने वाले फुल बॉडी स्कैनर को विदेशों से मंगाया जाएगा. ऐसे एक स्कैनर की कीमत करीब 40 -50 लाख रुपये के करीब होती है. स्कैनर को खरीदने के लिए कुछ विदेशी कंपनियों से भी बात चल रही है.

ये भी पढ़ें- शिरडी में 7 अक्टूबर से कीजिए साईं बाबा के साक्षात दर्शन, करना होगा इन नियमों का पालन

पाकिस्तान सीमा पर लगे ऐसे स्कैनर

हाल ही में ऐसे फुल बॉडी स्कैनर अटारी में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर बने इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (Integrated Check Post) पर लगाया गया है. माना जा रहा है कि बीएसएफ और स्थानीय पुलिस को इनकी मदद से स्मगलिंग या किसी और साजिश पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक फुल बॉडी स्कैनर को विदेश से मांगने और अयोध्या में इंस्टॉल करने में 6 से 7 महीने का समय लगेगा. इस सेफ्टी टूल को राम मंदिर की सुरक्षा में लगी यूपी पुलिस (UP Police) को दिया जाएगा.

Trending news