Trending Photos
नई दिल्ली: फूड डिलीवरी ऐप Zomato का ट्विटर विरोध हो रहा है. ट्विटर पर #Reject_Zomato ट्रेंड कर रहा है. Zomato पर आरोप लगा है कि उसने हिंदी को थोपने की कोशिश की है.
आरोप के मुताबिक, तमिलनाडु के एक यूजर ने Zomato से खाना ऑर्डर किया लेकिन उसे वो फूड आइटम नहीं मिला जो उसने ऑर्डर किया था. इसके बाद यूजर ने रिफंड मांगने के लिए कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क किया. लेकिन भाषा को लेकर दोनों में विवाद हो गया.
दरअसल यूजर चाहता था कि कस्टमर केयर वाला तमिल भाषा में बात करे लेकिन वो हिंदी में बात कर रहा था. इसको लेकर यूजर काफी नाराज हो गया और उसने चैट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर दिया. यूजर का कहना है कि Zomato की तरफ से हिंदी थोपने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर पटाखे जलाने से अस्थमा, आंखें होंगी खराब; ये है चीन का खुफिया प्लान! जानिए सच्चाई
यूजर ने कहा कि अगर आप तमिलनाडु में सर्विस दे रहे हैं तो आपको ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना चाहिए जो यहां की भाषा को समझते हों. इसपर कस्टमर केयर सपोर्ट की तरफ से उससे कहा गया कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. इसीलिए सबको थोड़ी बहुत हिंदी तो जाननी चाहिए.
Who said Hindi is our national language???
@zomato @zomatocare #Reject_Zomato#Reject_Zomato pic.twitter.com/Byb3a8mzmX
— Ak (@karthi__twitzz) October 18, 2021
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस मुद्दे पर रिएक्शन दिया है. आपका कस्टमर केयर गलत खबर फैला रहा है, हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. ये तमिलनाडु में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्हें फैक्ट्स के बारे में पढ़ाए.
VIDEO
*