Covid 4th Wave: चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर, ICMR के पूर्व वैज्ञानिक ने कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11159173

Covid 4th Wave: चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर, ICMR के पूर्व वैज्ञानिक ने कही बड़ी बात

Covid 4th Wave: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की चिंता की चिंता के बीच आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संचारी रोग के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने राहत भरी खबर दी है.

Covid 4th Wave: चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर, ICMR के पूर्व वैज्ञानिक ने कही बड़ी बात

ICMR ex Scientist on Covid fourth Wave: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. ऐसे में लोग कयास लगाने हैं कि चौथी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है. ऐसे में आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संचारी रोग के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेडकर ने राहत भरी खबर दी है.

चौथी लहर की आशंकाओं को नकारा

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चौथी लहर है. पूरी दुनिया में BA.2 वेरिएंट दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करता है. हम में से कुछ लोगों ने मास्क के अनिवार्य उपयोग को गलत समझा है जिसे वापस ले लिया गया है, इसका मतलब संक्रमण होने का कोई डर नहीं है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में कई दिनों से चल रहा बैठकों का दौर, रणदीप सुरजेवाला ने बताया किस मुद्दे पर हुई बात

अब भी जरूरी फेस मास्क का उपयोग 

साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आया है. जो वृद्ध हैं, जिन्होंने टीका नहीं लिया है, जो अब तक संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें फेस मास्क का उपयोग करना ही चाहिए. 

स्कूलों को बंद करने की नहीं जरूरत

स्कूल बंद करने के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि हमें स्कूलों को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शिक्षा और छात्रों के विकास में रुकावट आएगी. 12 साल से ज्यादा बड़े स्टूडेंट, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news