Congress Meeting: कांग्रेस में कई दिनों से चल रहा बैठकों का दौर, रणदीप सुरजेवाला ने बताया किस मुद्दे पर हुई बात
Advertisement
trendingNow11159131

Congress Meeting: कांग्रेस में कई दिनों से चल रहा बैठकों का दौर, रणदीप सुरजेवाला ने बताया किस मुद्दे पर हुई बात

Congress Meeting: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 5 घंटे चली बैठक के बाद बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निर्धारित की गई समिति कांग्रेस को मजबूत और दुरुस्त बनाने के लिए काम कर रही है.

Congress Meeting: कांग्रेस में कई दिनों से चल रहा बैठकों का दौर, रणदीप सुरजेवाला ने बताया किस मुद्दे पर हुई बात

Congress Leaders Meeting: पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही कांग्रेस की बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निर्धारित की गई समिति कांग्रेस को मजबूत और दुरुस्त बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा 3 दिन से इसी मुद्दे पर बातचीत की जा रही है. बता दें कि बुधवार को 10 जनपथ में यह बैठक करीब 5 घंटे चली.

संगठन में बदलाव लाने की जरूरत

उन्होंने बताया कि संगठन में बदलाव, सुधार लाने की बात भी हो रही है. एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका को निभाने के लिए मंथन किया गया. जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की भी कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन को लेकर SC और दिल्ली HC में क्या-क्या हुआ? जानें हर बारीक अपडेट

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की जा रही चर्चा

साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी से जुड़े हुए दोनों मुख्यमंत्री से भी आज मंत्रणा की गई. उनका पार्टी और सरकार चलाने का अनुभव है. 

अभी और चलेगी चर्चा

हमें उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटे में हम इस मंत्रणा को पूरा कर लेंगे और निर्णायक स्थिति पर पहुंच जाएंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news