रिपब्लिक डे के अवसर पर हम लोग मैसेज के माध्यम से उन शहीदों और देशभक्तों को याद कर सकते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत देश इस साल अपना 70वां गणतंत्र दिवस (Republic day 2019) मनाने जा रहा है. देश को संविधान मिलने की खुशी में हर साल 26 जनवरी के दिन इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे धूम-धाम और देशभक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्र उन शहीदों और देशभक्तों को याद करता है और उन्हें सलामी देता है, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. ऐसे में इस गर्व के मौके पर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं रिपब्लिक डे के कुछ चुनिंदा मैसेज.
Video : देसी क्वीन सपना चौधरी ने मचाया धमाल, भोजपुरी के बाद पहाड़ी गाने पर लगाए ठुमके
1. ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है
Happy Republic day 2019
2. आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
हमारा गणतंत्र दिवस है आया
आओ मिलकर जश्न मनाएं.
गणतंत्र दिवस की बधाई.
3. भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
नेहरू ने लड़ी थी आजाद हिंद फौज के जांबाजों को बचाने की लड़ाई
4.ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से
Happy Republic day 2019
5. चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं.
6. भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Republic Day 2019
7. सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
8. आओ मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं
घर-घर जाकर तिरंगा लहराएं
मातृभूमि की शान में शत्-शत् शीश झुकाएं
देश के प्रति सम्मान जताएं.
हैप्पी रिपब्लिक डे 2019
9. आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है
Happy Republic Day 2019
10. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाए रखना
वंदे मातरम
11. नफरत बुरी है, न पालो इसे
दिलों में खलिश है, तो निकालो इसे
न तेरा... न मेरा... न इसका... न उसका
ये सबका वतन है, संभालो इसे
Happy Republic Day
12. तिरंगा लहराएंगे, देश भक्ति के गीत गुनगुनाएंगे
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनाएंगे
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं