ऋषि सुनक बोले- खालिस्तानी आतंकवाद स्वीकार्य नहीं, कट्टरता से भारत-ब्रिटेन मिलकर लड़ रहे
Advertisement
trendingNow11858743

ऋषि सुनक बोले- खालिस्तानी आतंकवाद स्वीकार्य नहीं, कट्टरता से भारत-ब्रिटेन मिलकर लड़ रहे

Rishi Sunak: उन्होंने कहा कि भारत की विविधता दुनियाभर के लिए एक बड़ा पैगाम है. 2023 भारत के लिए बड़ा साल है. भारत को इस तरह का वैश्विक नेतृत्व दिखाते हुए देखना अद्भुत है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकवाद को भी आड़े हाथ लिया है.

ऋषि सुनक बोले- खालिस्तानी आतंकवाद स्वीकार्य नहीं, कट्टरता से भारत-ब्रिटेन मिलकर लड़ रहे

British PM Rishi Sunak: भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. दुनियाभर के दिग्गज नेता भारत पहुंचने वाले हैं. इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत पहुंचेंगे. इन सबके बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने भारत और अपने संबंधों पर बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय मूल का होने पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हम भारत के साथ मिलकर कट्टरवाद से लड़ रहे हैं. 

भारत के लिए यह सही समय
दरअसल, पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत की विविधता दुनियाभर के लिए एक बड़ा पैगाम है. 2023 भारत के लिए बड़ा साल है. भारत को इस तरह का वैश्विक नेतृत्व दिखाते हुए देखना अद्भुत है. जी20 की अध्यक्षता पर उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह सही समय है जब उसे जी20 की अध्यक्षता मिली है. उन्होंने कहा कि भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था होने की राह पर है. खालिस्तान आतंकियों पर उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादियों पर हम और भारत मिलकर काम कर रहे हैं. ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है.

भारत से संबंधों पर बेहद गर्व
सुनक ने यह भी कहा कि मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है. मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा भारत और भारत के लोगों से हमेशा जुड़ाव रहेगा. मुझे अपने सास-ससुर और उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. उन्होंने शून्य से दुनिया की सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक बनने तक का सफर तय किया है. 

पीएम मोदी से होगी मुलाकात
असल में उनका यह इंटरव्यू ऐसे समय सामने आया है जब नई दिल्ली में भारत अगले सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भी भव्य स्वागत होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वैश्विक चुनौतियों के बारे में और इनसे निपटने में ब्रिटेन और भारत की बड़ी भूमिका के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा. मालूम हो कि ऋषि सुनक के भारत आने को लेकर यहां मौजूद उनके रिश्तेदारों में भी काफी उत्सुकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news