राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रवक्ताओं को ए, बी और सी तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र को बी कैटेगरी में जगह दी गई है. ग्रुप ए में शामिल प्रवक्ता रोज बयान दे सकते हैं.
Trending Photos
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं के लिए एक रोस्टर जारी किया है जिसमें उन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इन नेताओं को इस रोस्टर के हिसाब से ही बयान देने की हिदायत दी गई है और पार्टी ने इनसे लिए दिन भी तय किए हैं.
पार्टी ने प्रवक्ताओं को ए, बी और सी तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र को बी कैटेगरी में जगह दी गई है. ग्रुप ए में शामिल प्रवक्ता रोज बयान दे सकते हैं जबकि ग्रुप बी के प्रवक्ताओं को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन बयान देने की इजाजत होगी. इसके लिए बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन प्रवक्ताओं के साथ एक बैठक भी की है.
राजद के प्रवक्ताओं व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करते नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी। pic.twitter.com/KRJMIHIJ3U
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 27, 2021
इसी तरह तीसरी श्रेणी में ग्रुप सी के प्रवक्ता आते हैं जिन्हें हफ्ते में दो दिन ही बयान देने की इजाजत है. पार्टी ने इस तरह कुल 19 प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा राज्य सभा सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता की श्रेणी में सबसे ऊपर रखे गए हैं.
पूरी लिस्ट पर नजर डालें तो ग्रुप ए में 9, ग्रुप बी में 4 और ग्रुप सी में 6 प्रवक्ताओं के नाम शामिल हैं.