RJD ने पार्टी प्रवक्ताओं के लिए जारी किया रोस्टर, तीन कैटेगरी में बांटा
Advertisement
trendingNow1930152

RJD ने पार्टी प्रवक्ताओं के लिए जारी किया रोस्टर, तीन कैटेगरी में बांटा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रवक्ताओं को ए, बी और सी तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र को बी कैटेगरी में जगह दी गई है. ग्रुप ए में शामिल प्रवक्ता रोज बयान दे सकते हैं.

प्रवक्ताओं के साथ तेजस्वी यादव की बैठक

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं के लिए एक रोस्टर जारी किया है जिसमें उन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इन नेताओं को इस रोस्टर के हिसाब से ही बयान देने की हिदायत दी गई है और पार्टी ने इनसे लिए दिन भी तय किए हैं.

  1. RJD ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट
  2. तीन कैटेगरी में बांटे गए प्रवक्ता
  3. दिन के हिसाब से दे सकेंगे बयान

पार्टी ने प्रवक्ताओं को ए, बी और सी तीन कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र को बी कैटेगरी में जगह दी गई है. ग्रुप ए में शामिल प्रवक्ता रोज बयान दे सकते हैं जबकि ग्रुप बी के प्रवक्ताओं को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन बयान देने की इजाजत होगी. इसके लिए बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिन प्रवक्ताओं के साथ एक बैठक भी की है.

इसी तरह तीसरी श्रेणी में ग्रुप सी के प्रवक्ता आते हैं जिन्हें हफ्ते में दो दिन ही बयान देने की इजाजत है. पार्टी ने इस तरह कुल 19 प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है. इसके अलावा राज्य सभा सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता की श्रेणी में सबसे ऊपर रखे गए हैं.

पूरी लिस्ट पर नजर डालें तो ग्रुप ए में 9, ग्रुप बी में 4 और ग्रुप सी में 6 प्रवक्ताओं के नाम शामिल हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news