हिंदुस्तान में हर दिन बनता है 30 किमी हाइवे, NHAI ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1842197

हिंदुस्तान में हर दिन बनता है 30 किमी हाइवे, NHAI ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि सड़क निर्माण का कार्य रिकॉर्ड 30 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंच गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि सड़क निर्माण का कार्य रिकॉर्ड 30 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंच गया है. कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच गडकरी ने प्रश्नकाल में कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि भारतमाला परियोजना एक महत्वपूर्ण परियोजना है और यह देश का चेहरा बदल देगी.

  1. नितिन गडकरी ने लोकसभा में दी जानकारी
  2. हर दिन करीब 30 किमी हाइवे का निर्माण
  3. एनएचएआई ने बनाया नया रिकॉर्ड

हर दिन करीब 30 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण

नितिन गडकरी ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल आठ जनवरी से 15 जनवरी के बीच 534 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है और औसतन 28.5 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन बनाई गयी. उन्होंने कहा, 'आज, मुझे जो सूचना प्राप्त हुई है, उसके अनुसार हमारा प्रतिदिन सड़क निर्माण 29.6 किलोमीटर या करीब-करीब 30 किलोमीटर हो रहा है. अभी तक 9,127 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा देश के इतिहास में हासिल किया गया यह सर्वोच्च रिकॉर्ड है.'

ये भी पढ़ें: मॉर्गन स्टैनली ने मोदी सरकार के सुधारवादी कदमों का किया समर्थन, कहा-नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा शेयर बाजार

एक लाख करोड़ रुपये खर्च

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत 30 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. अब तक 13,521 किलोमीटर सड़कों का काम आवंटित किया गया है, इसमें 4,070 किलोमीटर सड़क का काम पूरा हो गया है और 16,500 किलोमीटर सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रक्रिया में है. उन्होंने बताया कि 4,800 किलोमीटर सड़क की के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं. अब तक परियोजना पर एक लाख करोड़ रूपये खर्च हुए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news