Mughal History: कौन था वो समुद्री डाकू, जिसने लूट लिया था औरंगजेब का सोने से लदा जहाज; जिंदगी भर नहीं आया पकड़ में
topStories1hindi1622810

Mughal History: कौन था वो समुद्री डाकू, जिसने लूट लिया था औरंगजेब का सोने से लदा जहाज; जिंदगी भर नहीं आया पकड़ में

Robbery on Aurangzeb's ship Ganj-e-Sawai: जिस क्रूर औरंगजेब का कब्जा सुदूर दक्षिण भारत तक था, उसी का सोने से लदा जहाज एक डकैत ने लूट लिया था. इस डकैती के बावजूद वह कभी पकड़ में नहीं आ पाया. आखिर ऐसा दुस्साहस करने वाला कौन था. 

Mughal History: कौन था वो समुद्री डाकू, जिसने लूट लिया था औरंगजेब का सोने से लदा जहाज; जिंदगी भर नहीं आया पकड़ में

Robbery on Aurangzeb's ship Ganj-e-Sawai by Henry Avery: मुगल वंश में औरंगजेब को सबसे क्रूर बादशाह माना जाता है. उसने भारत में इस्लाम का प्रसार करने के लिए लाखों हिंदुओं को तलवार के बल पर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर कर दिया था. उसने बड़े-बड़े सैनिक अभियान चलाकर सुदूर दक्षिण भारत तक अपना कब्जा बढ़ा लिया था. ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर भारत में कारोबार करने आए अंग्रेजों को औरंगजेब से अनुमति लेकर ही व्यापार करना पड़ा. इसके बावजूद एक समुद्री डाकू ने उसी औरंगजेब का सोने से लदा जहाज आसानी से लूट लिया था. वह डाकू कभी भी मुगलों की पकड़ में नहीं आया. बाद में भारत में कारोबार कर रहे अंग्रेजों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी. 


लाइव टीवी

Trending news