वह हसीन वैज्ञानिक, जिसने 'सीरियल किलिंग' को बना लिया था अपना पेशा; बाद में मिली ये भयानक सजा
Advertisement
trendingNow1909847

वह हसीन वैज्ञानिक, जिसने 'सीरियल किलिंग' को बना लिया था अपना पेशा; बाद में मिली ये भयानक सजा

वह फ्रांस की एक खूबसूरत महिला थी. उसे वनस्पति विज्ञान का अच्छा खासा शौक था. लेकिन उसने जो रास्ता अपनाया, उसके लिए उसे भयानक अंजाम भुगतना पड़ा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

रोम: वह फ्रांस की एक खूबसूरत महिला थी. उसे वनस्पति विज्ञान का अच्छा खासा शौक था. उसने अपने इस शौक का गलत इस्तेमाल किया और एक बर्बर सीरियल किलर बन गई. उसने पैसों के लिए सैकड़ों लोगों को जहर देकर मार दिया.

  1. रोम की महारानी ने किया संपर्क
  2. परिवार के लोगों को मरवाने की साजिश
  3. लॉकस्टा ने शुरू की सीरियल किलिंग

रोम की महारानी ने किया संपर्क

इतिहासकारों के मुताबिक बेहद हसीन औरत लॉकस्टा (Locusta) को विज्ञान पढ़ने और उस पर प्रयोग करने का खासा शौक था. उसने अपने आसपास के सारे पेड़-पौधों के गुण-दोष समझ लिए थे. इसी बीच रोम की महारानी Agrippina ने उससे संपर्क किया.

Agrippina अपने किशोर बेटे नीरो (Nero) की गद्दी सुरक्षित रखने के लिए राजसी खानदान से जुड़े तमाम लोगों को मरवाना चाहती थी. उसने मर्डर किए जाने वाले लोगों की एक लिस्ट लॉकस्टा (Locusta) को दी. इस लिस्ट में Agrippina के पति Claudius का भी नाम था. दरअसल उन दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खराब चल रही थी और वह उसे रास्ते से हटाकर बेटे नीरो को राजा बनाना चाहती थी. 

परिवार के लोगों को मरवाने की साजिश

Agrippina ने इस काम के लिए Locusta को धन दौलत देने का लालच दिया. जिसके बाद वह इस काम के लिए तैयार हो गई और फ्रांस से रोम आ गई. कुछ समय बाद उसने महारानी के साथ मिलकर महाराज की पसंदीदा मशरूम की सब्जी में जहर मिला दिया. जिसे खाते-खाते ही उनकी जान चली गई. 

किसी को शक न हो, इसलिए महारानी ने जहर देने के आरोप में लॉकस्टा को जेल में डलवा दिया. इसके बाद 16 साल का नीरो राजा बन गया. नीरो अपने पिता की चौथी पत्नी का बेटा था. उसे डर था कि तीसरी पत्नी का बेटा बड़ा होने पर सत्ता के लिए लड़ाई कर सकता है. ऐसे में सबको रास्ते से हटाने के लिए नीरो (Nero) ने लॉकस्टा से संपर्क किया.

लॉकस्टा ने शुरू की सीरियल किलिंग

उसने लॉकस्टा से कहा कि वह उसके सौतेले भाइयों और दुश्मनों को जहर से मार देगी तो वह उसे रिहा करने के लिए तैयार है. इस पर लॉकस्टा (Locusta) राजी हो गई. इसके बाद लॉकस्टा ने बारी-बारी से नीरो के सभी विरोधियों को जहर देकर मारना शुरू कर दिया. हर हत्या के बाद नीरो लॉकस्टा को खूब धन-दौलत देता. 

इसके बाद लॉकस्टा ने दूसरे लोगों की हत्या को अपना पेशा बना लिया. वह नीरो के अलावा जमीन या पैसा देने वाले व्यापारियों, राजपरिवार के दूसरे लोगों के लिए भी यह काम करने लगी. इसके साथ ही उसने जहरखुरानी के लिए भी लोगों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी. उसने रोम में औषधियों की ट्रेनिंग देने का एक स्कूल खोला. अपने जानने वाले खास लोगों को वह इस स्कूल में जहर बनाने की ट्रेंनिंग भी देती. 

सीनेट ने कार्रवाई का फैसला लिया

लॉकस्टा अपने गलत कामों की वजह से इतनी कुख्यात हो चुकी थी कि लोग उसे 'agent of death-by-poison' भी कहने लगे थे. इस बदनामी के बावजूद पैसा और जमीन बढ़ने की वजह से वह सीरियल किलिंग से खुश थी. जब पूरे रोम में लॉकस्टा की करतूत की चर्चा फैल गई तो वहां की सीनेट ने नीरो और लॉकस्टा (Locusta) के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- इस खूंखार 'Serial Killer' ने पीले रुमाल से कर दिए थे 931 कत्ल, मिली थी भयानक सजा

जंगली जानवरों के सामने फेंक दिया गया

इस बात की  जानकारी मिलते ही रोम के शासक नीरो (Nero) ने खुद को कटार घोंपकर आत्महत्या कर ली. वहीं लॉकस्टा को बंदी बना लिया गया. उसके क्रूर इतिहास को देखते हुए सीनेट ने लॉकस्टा (Locusta) के लिए भी क्रूर सजा तय की. कथित तौर पर उसका गैंगरेप करवा कर मृणासन्न हालत में लॉकस्टा को जंगली जानवरों के सामने फेंक दिया गया. जो उसे कुछ ही देर में मार कर खा गए. 

LIVE TV

Trending news