संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोकुल के रमणरेती धाम, गुरु शरणानंद महाराज से हुई बातचीत
Advertisement
trendingNow1556806

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोकुल के रमणरेती धाम, गुरु शरणानंद महाराज से हुई बातचीत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज मथुरा के व‍िभिन्‍ न संतो, धार्मिक गुरु और संगठन के पदाधिकारियों  के साथ लंबी बैठक की है.

मोहन भागवत ने वात्‍सल्‍य ग्राम में संघ के वरिष्‍ठ पदाधिकारियों  के साथ बैठक की है.

मथुरा: राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज मथुरा स्थित रमणरेती धाम पहुंचे हैं. यहां उन्‍होंने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम से उन्‍होंने मुलाकात की और कई विषयों पर लंबी चर्चा भी की. 

गुरु शरणानंद महाराज से मुलाकात के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत करीब 12 बजे वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित कृपा धाम पहुंचे, जहां उनकी मुलकात ज्ञानानंद महाराज से हुई. इस बैठक के उपरांत वे वात्‍सल्‍य ग्राम के लिए रवाना हो गए. 

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक वात्सल्य ग्राम में संघ के कार्यक्रम मे पदाधिकारियों  के साथ बैठक की. जिसके उपरांत वे वृंदावन के प्रमुख संतों के साथ सुदामा कुटी में बैठक के लिए रवाना हो गए. 

LIVE TV:

उल्‍लेखनीय है संघ प्रमुख के इस कार्यक्रम की मीडिया करवेज पर पूरी तरह से रोक लगी रही. 

Trending news