JNU में फिर हंगामा, छात्रों और गार्ड के बीच जमकर हुई मारपीट; अब इस मुद्दे पर भिड़े
Advertisement
trendingNow11314429

JNU में फिर हंगामा, छात्रों और गार्ड के बीच जमकर हुई मारपीट; अब इस मुद्दे पर भिड़े

JNU में आज छात्रों और सुरक्षाकर्म‍ियों के बीच हुई धक्‍कामुक्‍की, हाथापाई और मारपीट में कई स्टूडेंट्स को चोट लगी है. यह बवाल फेलोशिप रिलीज न करने के कारण हुआ, जिसमें ABVP ने फाइनेंस अधिकारी का घेराव किया है.

JNU में फिर हंगामा, छात्रों और गार्ड के बीच जमकर हुई मारपीट; अब इस मुद्दे पर भिड़े

Ruckus in JNU: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आज फिर एक बार बवाल हुआ है. यह बवाल फेलोशिप रिलीज न करने के कारण हुआ, जिसमें ABVP ने फाइनेंस अधिकारी का घेराव किया है. इसके बाद गार्ड्स के साथ मारपीट और धक्का मुक्की हुई. इस घेराव के चलते छात्रों ने यह भी चेतावनी दी थी क‍ि वह तब तक बाहर नहीं न‍िकलेंगे जब तक इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है.

क्यों हुआ विवाद?

छात्रों और सुरक्षाकर्म‍ियों के बीच हुई धक्‍कामुक्‍की, हाथापाई और मारपीट में कई छात्रों को चोट भी लगी है. इस मारपीट में एक द‍िव्यांग छात्र भी चोट‍िल हुआ है. खबर है कि उसे पीटा गया. साथ ही कई स‍िक्योर‍िटी गार्ड को भी चोटें आई है. इस तोड़फोड़ के चलते पूरे ऑफ‍िस को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर द‍ि‍या गया. बता दें क‍ि फाइनेंस अध‍िकारी के ऑफ‍िस में बड़ी संख्‍या में छात्र पहुंचे थे और ऑफ‍िस का गेट तब तक नहीं खोलने के ल‍िए कहा जब तक उनकी फेलोश‍िप र‍िलीज नहीं कर दी जाती. छात्रों ने इस दौरान यह भी कहा क‍ि वह ऑफ‍िस में बैठकर ही अपनी मांग को उठाएंगे.

कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं छात्र

गौरतलब है कि जेएनयू प्रशासन के नकारात्मक रवैये के ख‍िलाफ स्टूडेंट्स बीते 12 अगस्‍त से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. बीती 18 अगस्‍त को भी छात्रों ने रेक्टर एके दुबे (JNU Rector AK Dubey) का घेराव क‍िया था और उनकी गाड़ी के सामने खड़े होकर नारेबाजी की थी.

ABVP ने JNU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

इस प्रदर्शन और झड़प के बीच एबीवीपी जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार का आरोप है क‍ि स्‍कॉलरश‍िप की लीगल इन्‍क्‍वायरी के ल‍िए सुबह 11 बजे स्‍कॉलरश‍िप सेक्‍शन में आए थे. यहां पर सुबह पांच छात्र आए थे, लेक‍िन स्‍टॉफ यहां टाइम से आने की बजाय उलटा छात्रों से ही बदतमीजी करता है. प‍िछले 6 महीने से स्कॉलरश‍िप आई हुई है लेकिन छात्रों को नहीं दी जा रही है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया क‍ि JNU में 2019 के स्‍कॉलरश‍िप के फार्म उपलब्‍ध हैं, लेक‍िन जो छात्र पास आउट हो गए हैं उन्हें भी यह स्‍कॉलश‍िप नहीं दी गई.

रजिस्ट्रार से आश्वासन की मांग

छात्रों की मांग है क‍ि जब तक रज‍िस्‍ट्रार उनसे मिलने नहीं आएंगे तब तक छात्र ऑफ‍िस से नहीं उठेंगे. बता दें क‍ि फेलोश‍िप फाइनेंस सेक्‍शन रज‍िस्‍ट्रार के अंतर्गत ही आता है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news