76 भारतीय, 41 पाकिस्तानी यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस, अटारी में फंसी थी ट्रेन
Advertisement
trendingNow1560639

76 भारतीय, 41 पाकिस्तानी यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस, अटारी में फंसी थी ट्रेन

भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस लगभग साढ़े चार घंटे की देरी से अटारी से खुली.

दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस. (तस्वीर- ANI)

नई दिल्ली : कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 और 35A पर भारत के फैसले के बाद समझौता एक्सप्रेस सुर्खियों में बना हुआ है. गुरुवार को पाकिस्तानी रेल मंत्री पराशिद अहमद खान ने ट्वीट कर कहा था कि समझौता एक्‍सप्रेस को हमेशा के लिए बंद किया जाता है. जिन्‍होंने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, बिना कोई चार्ज काटे रिफंड लौटा दिया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस लगभग साढ़े चार घंटे की देरी से अटारी से खुली. ट्रेन करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली पहुंची. यह देर रात डेढ़ बजे अटारी से दिल्ली के लिए खुली थी.

समझौता एक्सप्रेस से कुल 117 यात्री दिल्ली पहुंचे हैं. इनमें 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रोक दिया था, जिसके बाद एक भारतीय चालक दल और गार्ड ने भारत की ओर ट्रेन को अटारी से बढ़ा दिया.

ट्रेन से आए एक यात्री का कहना है कि बहुत आराम से भारत आए. कोई परेशानी नहीं हुई. पाकिस्तान से आने वाले यात्री का कहना है कि वह यहां आकर काफी खुश हैं. वहीं, एक अन्य यात्री का कहना है कि अपने वतन आए हैं, बहुत खुशी हुई है. वहीं एक भारतीय नागरिक का कहना है कि अगर उनको रोकना था तो पहले ही रोक देते. परेशानी तो हो ही जाती है.

एय यात्री ने अपना यात्रा अनुभव बताते हुए कहा कि ट्रेन थोड़ी देर के लिए बॉर्डर पर रोकी थी. थोड़ी घबराहट तो हो रही थी, लेकिन अपने सुरक्षाकर्मियों को देखकर खुशी हुई. वहीं, एक यात्री ने कहा कि भारत का पासपोर्ट बनाने के लिए वह आई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेन रोक दी तो लोग परेशान थे.

पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड करने के फैसले की घोषणा की. भारत के द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के कदम का हवाला देते हुए, पाकिस्तान ने कहा कि यह भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करेगा और भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करेगा.

दिल्ली और लाहौर को जोड़ने वाली ट्रेन सेवा में व्यवधान के बाद सुरक्षा मंजूरी के इंतजार में सीमा के दोनों ओर के सैकड़ों यात्री कई घंटों से फंसे हुए थे. कई घंटों के इंतजार के बाद लाहौर जाने वाली समझौता एक्सप्रेस शाम 6.41 बजे अटारी से रवाना हुई थी.

लाइव टीवी देखें-:

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news