शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) की मौत पर एक्टिविस्टों पर जमकर निशाना साधा है. राउत ने कहा कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या पर बवाल मचाने वाले लोग अब अश्विनी कुमार के सुसाइड पर चुप क्यों हैं.
Trending Photos
मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) की मौत पर एक्टिविस्टों पर जमकर निशाना साधा है. राउत ने कहा कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या पर बवाल मचाने वाले लोग अब अश्विनी कुमार के सुसाइड पर चुप क्यों हैं. वे इस पर कोई सवाल क्यों नहीं खड़े कर रहे हैं.
संजय राउत ने कहा कि अश्विनी कुमार एक राज्य के पूर्व राज्यपाल थे, पूर्व डीजीपी थे. वे सीबीआई के पूर्व निदेशक भी रह चुके थे. वे एक गंभीर किस्म के व्यक्ति थे. लेकिन उनकी आत्महत्या पर कोई भी सवाल नहीं उठा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि सुशांत सिंह की आत्महत्या पर चिल्लाने वाले लोग अब चुप क्यों हैं?
मुंबई में पकड़े गए TRP घोटाले पर राउत ने कहा कि पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खुद आगे आकर प्रेस वार्ता की सच्चाई उजागर की है. मुंबई पुलिस एक प्रोफेशनल एजेंसी है. ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने बिना सबूत के इतनी बड़ी नहीं कही है. उन्होंने कहा कि ये TRP घोटाला एक बड़ा रैकेट है. करीब 30 हजार करोड़ रुपये का घोटाला होने का अनुमान है. पुलिस इस मामले में जांच करेगी.
बता दें कि रिटायरमेंट के बाद शिमला में रह रहे नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार का शव 7 अक्टूबर को फंदे से लटका पाया गया था. पुलिस ने इस मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. जिसमें लिखा था कि मैं जिंदगी से तंज आकर अपनी अगली यात्रा पर निकल रहा हूं. नोट में लिखा गया मैं अपनी बीमारी से तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं. सूइसाइड नोट में मौत के बाद अंगदान करने की इच्छा भी लिखी गई थी.
VIDEO