दलबीर कौर ने साधा सिद्धू पर निशाना, बोलीं- ‘देश के बजाए दोस्ती को चुनना शर्मनाक’
Advertisement
trendingNow1435691

दलबीर कौर ने साधा सिद्धू पर निशाना, बोलीं- ‘देश के बजाए दोस्ती को चुनना शर्मनाक’

दलबीर कौर पाकिस्तान की जेल में 2013 में मौत का शिकार हुए सरबजीत सिंह की बहन हैं.

फोटो ANI

चंडीगढ़: दलबीर कौर ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने देश के ऊपर दोस्ती को तवज्जो दी है.

उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को सिद्धू द्वारा गले लगाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए, जब जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हाल के समय में लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं होती रही हैं. बता दें कि दलबीर कौर पाकिस्तान की जेल में 2013 में मौत का शिकार हुए सरबजीत सिंह की बहन हैं.

पाकिस्तान नहीं रखता है शांति में विश्वास- कौर
अमृतसर में रह रहीं कौर ने कहा, ‘‘इमरान खान की प्रशंसा करने के अलावा सिद्धू ने कहा कि ‘हिंदुस्तान जीवे ते पाकिस्तान जीवे, हसदा वसदा सारा जहान जीवे (भारत, पाकिस्तान और पूरी दुनिया में समृद्धि आए). पाकिस्तान की धरती पर ऐसे उद्गार व्यक्त करने से पहले सिद्धू को यह विचार करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान के नेता, कलाकार या खिलाड़ी भारतीय धरती पर भारत के लिए इस तरह की भावना जताते हैं.’’

उन्होंने कहा कि सिद्धू ने खुद को न केवल प्रशंसा करने तक सीमित रखा बल्कि शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह में ‘‘पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गर्मजोशी से गले लगाया’’ क्योंकि उनको विश्वास था कि जनरल कमर अहमद बाजवा शांति में विश्वास करते हैं.

सिद्धू को नहीं महसूस होता सरहद पर रहने वालों का दर्द
कौर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते अमृतसर से विधायक होने के नाते सिद्धू को किसी और की तुलना में जम्मू-कश्मीर के निवासियों का दर्द ज्यादा समझना चाहिए था और इस बात को समझना चाहिए था कि पाकिस्तान की तरफ से जब बिना उकसावे के गोलीबारी होती है, तो सीमावर्ती निवासियों को किन स्थितियों का सामना करना पड़ता है.’’

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news