सतीश महाना बनेंगे यूपी विधान सभा के स्पीकर! आठवीं बार बने हैं विधायक
Advertisement
trendingNow11134670

सतीश महाना बनेंगे यूपी विधान सभा के स्पीकर! आठवीं बार बने हैं विधायक

सूत्रों के मुताबिक, विधायक सतीश महाना यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हो सकते हैं. सतीश महाना योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. वो आठवीं बार के विधायक हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: शुक्रवार को योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण हुआ. आज मंत्रियों को विभाग बांटे जाएंगे. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, विधायक सतीश महाना यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हो सकते हैं. सतीश महाना योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. वो आठवीं बार के विधायक हैं. स्पीकर के पद के लिए सर्वसम्मति से उनका चुनाव किया जा सकता है.

नाम को लेकर सहमति बनी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ह्रदय नारायण दीक्षित की जगह लेंगे. जानकारी के मुताबिक उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है. जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि योगी 2.0 सरकार में मंत्रियों की लिस्ट में उनका नाम ना होने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे, साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें, महाना 1991 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह आठवीं बार विधायक बने हैं. 

आठवीं बार बने हैं विधायक

सतीश महाना कानपुर की कैंट सीट से पांच बार विधायक बने. साथ ही 2012 में परिसीमन के बाद बनी महाराजपुर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज की है. 2022 के विधासभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी फतेहबहादुर गिल को 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. प्रदेश में आठ चुनाव जीतने वाले सतीश महाना तीसरे विधायक बने हैं. 

योगी सरकार 52 मंत्रियों को मिली जगह

योगी सरकार में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें 18 कैबिनेट मिनिस्टर, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं. योगी सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बने हैं. इसके अलावा सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य को जगह मिली है.

आज होगी पहली कैबिनेट बैठक

बता दें कि योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज सुबह 10 बजे होगी. वहीं 11 बजे मुख्य्मंत्री योगी राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ सचिव स्तर से ऊपर के सभी आला अधिकारियों को संबोधित करेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news