सुप्रीम कोर्ट ने पशु-पक्षियों को मनुष्यों के बराबर कानूनी अधिकार दिए जाने और क्रूरता से बचाने की मांग पर वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पशु-पक्षियों को मनुष्यों के बराबर कानूनी अधिकार दिए जाने और क्रूरता से बचाने की मांग पर वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि पशुओं को क्रूरता से बचाने से जुड़ी मांगों पर विचार होगा, लेकिन इसकी संभावना कम है कि उन्हें व्यक्ति जैसा दर्जा दिया जाएगा.
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि आप चाहते हैं कि जानवरों को न्यायिक अधिकार दिया जाए. जानवर मनुष्यों के समान नहीं हैं, क्या आपका कुत्ता आपके समान है?
#SushantUnseenVideo: सुशांत की मौत से पहले का वो 'वीडियो' जो आपने कभी नहीं देखा!
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अलग-अलग कानूनों के तहत पशुओं को संरक्षण प्राप्त है.
इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि देश में हालात बहुत खराब हैं, पशुओं के साथ बर्बरता हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नोटिस तो जारी कर रहे हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि हम कानूनी अधिकार दिए जाने पर याचिका पर विचार करें.
ये भी देखें-