कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था जन्मदिन
Advertisement
trendingNow1811577

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था जन्मदिन

पिछले 3 दिनों से मोतीलाल वोरा की तबीयत खराब थी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के Fortis अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वोरा हाल ही में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए थे. जिसके बाद उन्होंने कल ही अपना 93वां जन्मदिन मनाया था. लेकिन इसके अगले ही दिन उनकी मौत हो गई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था जन्मदिन

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) का निधन हो गया है. सोमवार दोपहर दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में उन्होंने अंतिम सांस ली. तीन दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वे 93 साल के थे. उन्होंने कल ही अपना जन्मदिन मनाया था.

मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था. लेकिन वो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. कई वर्षों तक पत्रकारिता करने के बाद उन्होंने 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली थी. इस बीच एक समय ऐसा भी आया जब मोतीलाल वोरा को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा. इस केस की सुनवाई आज भी जारी है.

ये भी पढ़ें:- Corona के नए रूप का कहर, UK से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक

मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके रह चुके हैं. गांधी परिवार के बेहद करीबी होने के चलते साल उन्हें पार्टी कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. हालांकि साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कोषाध्यक्ष का पद अहमद पटेल को सौंप दिया था. बताते चलें कि वोरा हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हुए थे. लेकिन अपना 93वां जन्मदिन मनाने के अगले ही उनका देहांत हो गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news