Ladakh Accident: लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी; 7 की मौत
Advertisement

Ladakh Accident: लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी; 7 की मौत

Ladakh Accident: जवानों से भरी बस लद्दाख में श्योक नदी में गिर गई. हादसे में सेना के 7 जवानों की मौत हो गई है. कई घायल जवानों अस्पताल में भर्तीय कराया गया है.

Ladakh Accident: लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी; 7 की मौत

Ladakh Accident: लद्दाख में एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई. लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में हुई इस दुर्घटना में कई अन्य सैनिकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. सेना के घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय वायु सेना से हवाई सहायता मांगी गई है ताकि गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों को पश्चिमी कमान ले जाया जा सके.

श्योक नदी में गिरी जवानों से भरी बस

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में एक अग्रिम स्थान की ओर बढ़ रहा था. सुबह लगभग 9 बजे, थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और लगभग 50-60 फीट नीचे श्योक नदी में गिर गया. हादसे में अब तक सात जवानों के मौत की पुष्टि हुई है. बस में सवाल कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

 IAF से मदद की मांग

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि घायलों को अच्छी से अच्छी मेडिकल देखभाल सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे रहे हैं. इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल जवानों को पश्चिमी कमान में स्थानांतरित करने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) से हवाई सहायता की भी मांग की गई है.

LIVE TV

Trending news