सीमा विवाद: भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की 7वीं बैठक आज, चुशूल में होगी बातचीत
Advertisement
trendingNow1763930

सीमा विवाद: भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की 7वीं बैठक आज, चुशूल में होगी बातचीत

नए दौर के भारत ने चीन की आंखों में आखें डालकर अच्छी तरह समझा दिया है कि विस्तारवाद से जुड़ी उसकी कोई भी साजिश अब कामयाब नहीं होगी. भारत की एक इंच जमीन पर आगे बढ़ना तो दूर उसके बारे में सोचना भी ड्रैगन को महंगा पड़ेगा.

भारत-चीन के बीच सैन्य स्तर की सातवीं बातचीत सोमवार दोपहर 12 बजे से होगी.

नई दिल्ली : चीन (China) और भारत (India) के बीच सैन्य स्तर की सातवीं बातचीत कल दोपहर 12 बजे चुशूल में आयोजित होगी. कमांडर स्तर (Corps Commander level meet) की बातचीत को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सीमा पर महीनों से जारी तनाव कम होगा. 12 अक्टूबर की तारीख को होने वाली इस मुलाकात में लद्दाख समेत पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में डी-एस्कलेशन पर जोर दिया जाएगा. 

कूटनीतिक कामयाबी
नए दौर के भारत ने चीन की आंखों में आखें डालकर अच्छी तरह समझा दिया है कि विस्तारवाद से जुड़ी उसकी कोई भी साजिश अब कामयाब नहीं होगी. भारत की एक इंच जमीन पर आगे बढ़ना तो दूर उसके बारे में सोचना भी ड्रैगन को महंगा पड़ेगा. गौरतलब है कि सीमा विवाद खत्म कराने के लिए पावर चाइना स्टडी ग्रुप (China study group) का गठन किया गया है. वहीं अब तक हुई ऐसी छह मुलाकातों में भारतीय पक्ष में सेना के साथ विदेश विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए हैं

ये भी पढ़ें - इन ट्रेनों से जनरल और स्लीपर कोच हटाएगा रेलवे, AC बोगी में होगा सफर 

चीन को कड़ी चेतावनी 
नई दिल्ली की ओर से बीजिंग पर लगातार इस बात पर दबाव डाला जा रहा है कि हर हाल में चीन को लद्दाख और पूरे इलाके में अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति बहाल करनी होगी. इससे कम में कोई भी नतीजा नहीं निकलेगा. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news