नागपुर में Sex Workers ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए ये आरोप
Advertisement
trendingNow1965655

नागपुर में Sex Workers ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए ये आरोप

नागपुर में रविवार को Sex Workers ने विरोध- प्रदर्शन किया. इसकी अगुआई NCP की नेता ज्वाला धोते कर रही थीं. धोते ने आरोप लगाया कि पुलिस इलाके की जमीन हड़पने के लिए बिल्डर की मदद कर रही है.

सांकेतिक फोटो

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में रेड लाइट इलाकों (Red Light Areas) में रहने वाली कई कॉमर्शियल सेक्स वर्कर्स (CSW) ने रविवार को विरोध- प्रदर्शन किया और पुलिस की ओर से धारा 144 के तहत इलाके में लोगों की एंट्री  रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स को हटा दिया.

  1. नागपुर में Sex Workers का विरोध प्रदर्शन 
  2. पुलिस ने इलाके में एंट्री पर लगा रखी है रोक
  3. NCP नेता ने प्रशासन पर लगाए आरोप

दरअसल नागपुर शहर के गंगा जमुना इलाके में रहने वाले कई लोगों ने सेक्स वर्कर्स की ओर से खुलेआम ग्राहकों को तलाशने और उन्हें रिझाने समेत अवैध गतिविधियों की शिकायतें की थीं. इसके बाद इस इलाके को पुलिस कमिश्वर के आदेश के बाद बुधवार शाम से बंद कर दिया गया था. 

NCP ने निकाला जमीन हड़पने वाला एंगल 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता ज्वाला धोते के नेतृत्व में 100 से ज्यादा सेक्स वर्कर्स के एक समूह ने नारे लगाए. कुछ महिलाओं ने इलाके में प्रवेश को रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स को हटा दिया. संवाददाताओं से बातचीत में धोते ने आरोप लगाया कि पुलिस इलाके में बेरिकेड्स लगाकर जमीन हड़पने में बिल्डर की मदद कर रही है.

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने बैकलेस ड्रेस में गिराईं बिजलियां, PHOTOS पर फिदा फैंस

बता दें कि गंगा जमुना इलाके में करीब 500 से 700 सेक्स वर्कर्स रहती हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में आईं ज़्यादातर सेक्स वर्कर्स बाहरी हैं. इलाके में अवैध निर्माण है, जिससे सख्ती के साथ निपटने की जरूरत है.

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news