BJP सांसद पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का मामला गरमाया, कांग्रेस ने कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11534919

BJP सांसद पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का मामला गरमाया, कांग्रेस ने कह दी ये बात

Brij Bhushan Singh: पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि इससे ‘‘भाजपा का असली चरित्र उजागर हो गया है.’’

BJP सांसद पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का मामला गरमाया, कांग्रेस ने कह दी ये बात

Brij Bhushan Singh: पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि इससे ‘‘भाजपा का असली चरित्र उजागर हो गया है.’’ विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को रोते हुए आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन इस खेल के प्रशासक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया.

विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता और ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं. कांग्रेस ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियों का शोषण कर रहे हैं.

कांग्रेस ने आरोप लगाया, ‘‘बेहद शर्मनाक! कुश्ती संघ में महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण हो रहा है. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियों का शोषण कर रहे हैं. ये है भाजपा का असल चाल-चरित्र.’’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के इन लोगों ने तो हद पार कर दी. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर खिलाड़ियों और महिला कोच के यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं.’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘बेटियों को भाजपा से बचाना है. प्रधानमंत्री मोदी और महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ भी उम्मीद करना बेकार है.’’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news