कांग्रेस नेता शशि थरूर के छोटे बेटे ईशान थरूर की शादी हुई है. ईशान ने भूमिका दवे के साथ अमेरिका में शादी रचाई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर के छोटे बेटे ईशान थरूर की शादी हुई है. ईशान ने भूमिका दवे के साथ अमेरिका में शादी रचाई है. शशि थरूर ने ट्विटर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'मेरे घर में बहू के रूप में 'लक्ष्मी जी' आई हैं. मेरी ख्वाहिश है कि इनकी कृपा आप लोगों पर भी बरसे.' इसके अलावा शशि थरूर ने ट्विटर के जरिए ही देशवासियों को धनतेरस और दिवाली की बधाई भी दी है. यहां बता दें कि शशि थरूर की नई बहू भूमिका CNN न्यूज चैनल में नौकरी करती हैं. वहीं उनके बेटे ईशान वाशिंगटन पोस्ट में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से दोस्त थे और अमेरिका में शादी रचाकर इस दोस्ती को रिश्ते में बदल दिया है. लोग ट्विटर शशि थरूर को बेटे की शादी की बधाई दे रहे हैं.
दो साल पहले हुई थी बड़े बेटे की शादी
साल 2015 में शशि थरूर के बेटे कनिष्क थरूर की शादी हुई थी. उस वक्त भी थरूर ने बेटे की शादी की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी. यह शादी पूरे भारतीय रीति रिवाज से कराई गई थी. कनिष्क ने एमांडा केल्ड्रन से न्यूयॉर्क में शादी की थी.
ये भी पढ़ें: HC ने अर्नब और रिपब्लिक टीवी से कहा, 'थरूर के चुप रहने के अधिकार का सम्मान करें'
Since Lakshmi has entered my home in the form of my new daughter-in-law, it's now time to wish her blessings upon all of you! pic.twitter.com/q3nPEeIwHO
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 17, 2017
मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने खुद तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी तिलोत्तमा मुखर्जी से शशि थरूर के दो बेटे कनिष्क और ईशान हैं. शशि थरूर की दूसरी पत्नी का नाम क्रिस्टा गिल्सा है. इनसे तलाक के बाद थरूर ने सुनंदा पुष्कर से शादी की थी. साल 2014 में दिल्ली एक बड़े होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं. इस मामले की अभी भी जांच चल रही है, लेकिन सुनंदा पुष्कर के मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.