Trending Photos
मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे (NCP MP Amol Kolhe) के बयान पर शिवसेना प्रवक्ता किशोर कान्हेरे ने सख्त पलटवार करते हुए गठबंधन में जहर न घोलने की नसीहत दी. अब शिवसेना के पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलराव-पाटिल ने शिरूर के सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि शिवसेना अगले 25 साल तक महाराष्ट्र का सीएम (Maharashtra's CM) तय करेगी.
शिवाजीराव पाटिल ने एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे के बयान पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'शिवसेना ने फैसला किया था कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा और वह अगले 25 साल तक ऐसा करेगी.' पाटिल की यह सख्त प्रतिक्रिया न केवल एनसीपी बल्कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल सभी दलों के लिए संदेश है. जाहिर है इसके जरिए शिवसेना ने कांग्रेस को सीधे तौर पर महाराष्ट्र में उसकी स्थिति बता दी है.
VIDEO
यह भी पढ़ें: Shiv Sena ने NCP MP को बनाया निशाना, कहा- MVA के अंदर न घोलें जहर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अब कोल्हे ने कहा है, 'मुझे गलत समझा जा रहा है. मैंने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पूरा सम्मान करता हूं. यदि किसी को संदेह हो तो वह मेरे लोक सभा में दिए गए भाषण सुन ले. दुर्भाग्य से, मुख्यमंत्री के नाम पर शिवसेना मेरी और मेरी पार्टी की आलोचना कर रही है. मैंने कहा था कि यदि वे सीएम के पीछे छिपकर ऐसा कर रहे हैं, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि उद्धव ठाकरे हमारे पार्टी प्रमुख (एनसीपी प्रमुख शरद पवार) के आशीर्वाद से सीएम हैं.'
इतना ही नहीं कोल्हे ने यह भी कहा, 'मैं लगातार महाराष्ट्र के और एमवीए सरकार द्वारा उठाए गए मुद्दों को संसद में उठाता रहा हूं. सीएम ने भी मेरे भाषणों की सराहना की है.'
कोल्हे द्वारा बयान के पीछे का बैकग्राउंड बताने के बाद पाटिल ने कहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा खिंचाई किए जाने के बाद अब कोल्हे अपने बयान से पीछे हट रहे हैं. बता दें कि अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की कृपा से ही उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. इसके बाद कान्हेरे ने नसीहत देते हुए कहा था कि 'अभिनेता को स्क्रिप्ट देखकर डॉयलॉग बोलने की आदत होती है इसलिए शायद वो भूल गए हैं कि वह उद्धव ठाकरे की कृपा से ही राजनीति में हैं. लिहाजा सत्ता का जो अंगूर आपको मिला है, उसे खट्टा मत कीजिए.'