शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से हालात विकट हो गए हैं. ऐसे में सरकार को संसद का स्पेशल सेशन बुलाकर इस पर चर्चा करवानी चाहिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में चारों ओर फैले कोरोना (Coronavirus) के प्रकोप के बीच शिवसेना ने संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की है. शिवसेना ने कहा कि कोरोना के हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार को इसकी पहल करनी चाहिए.
शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट करके कहा, 'देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से अभूतपूर्व और युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. पूरे देश में कंफ्यूजन और टेंशन की स्थिति बनी हुई है. लोगों को बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. वैक्सीनेशन की स्पीड भी थम सी गई है. चारों ओर अफरातफरी की स्थिति है. ऐसे में हालात पर चर्चा करने के लिए सरकार को संसद (Parliament) का दो दिवसीय स्पेशल सेशन बुलाना चाहिए.'
It's an unprecedented & almost a war like situation. Utmost confusion & tension everywhere!
No beds,no oxygen & no vaccination as well ! It's nothing but TOTAL CHAOS !
A Spl session of the Parliament for atleast 2 days should be called to discuss the situation!
जय हिंद! pic.twitter.com/c5rWbhyTD0— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 19, 2021
इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित 6 राज्यों से राज्य में आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) की आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. सरकार के सर्कुलर के मुताबिक केरल, गोवा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात और उत्तराखंड के ट्रेन यात्रियों को अब महाराष्ट्र आने के लिए यात्रा से शुरू होने से 48 घंटे पहले के अंदर जारी हुई आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
ये भी पढ़ें- भारत में Coronavirus का कहर जारी, 24 घंटे में आए 2.75 लाख नए केस; 1625 लोगों की मौत
बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल 2.75 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 75 हजार 306 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं. वहीं इस दौरान 1625 लोगों की जान गई. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 57 हजार 767 हो गई है और 1.75 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
LIVE TV