Trending Photos
मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नेता से गुप्त मुलाकात की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए सफाई दी है. सियासी गलियारों में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक संजय राउत और बीजेपी (BJP) के पूर्व मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) के बीच कोई मुलाकात हुई थी जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.
ऐसी खबरों के जोर पकड़ते ही खुद संजय राउत ने सामने आकर सफाई थी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी खिचड़ी पकने जैसे कयासों को लेकर राउत ने कहा, 'हम एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मिले थे. इसमें गोपनीय मुलाकात जैसा कुछ नहीं है. महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं है. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हम मिलकर रहते हैं. लेकिन जो लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं वो ही कल के विधानसभा सत्र से पहले अफवाहें फैला रहे हैं.'
I've met Ashish at social gatherings. Maharashtra's politics is not like India & Pak. Despite political differences, we're cordial. People who don't like me are spreading rumours ahead of tomorrow's Assembly Session: Shiv Sena's Sanjay Raut on his meeting with BJP's Ashish Shelar pic.twitter.com/x868lnTP1N
— ANI (@ANI) July 4, 2021
ये भी पढे़ं- बड़े शहरों में होगा आपका आशियाना! 8 जुलाई को लगाएं ई-बोली और सस्ते में पाएं घर
दरअसल इन्ही खबरों को लेकर आशीष शेलार ने ऐसी किसी बैठक से इनकार किया था, लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधान परिषद में नेता विरोधी दल प्रवीण दरेकर ने इस मुलाकात को ‘सदभावना भेंट’ बताकर ऐसे कयासों को रोकने की कोशिश की थी.
इस सफाई के थोड़ी देर बाद ही संजय राउत ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.'
जय महाराष्ट्र pic.twitter.com/zysAyFakcb
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 4, 2021
LIVE TV