ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमी दिल्ली, पुलिस की गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11123516

ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमी दिल्ली, पुलिस की गोली लगने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

Shootout at Delhi: पुलिस ने एक जाल बिछाया और कारों की जांच के लिए बैरिकेड्स भी लगाए. डीसीपी ने कहा, 'देर रात आरोपी व्यक्तियों को देखा गया और उन्हें रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर तीन गोलियां चलाई. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की.'

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा (Shahdara) में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 4 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले विक्रम सिंह उर्फ पिंटू, शुभम चौधरी उर्फ सनी, देव कुमार उर्फ दिनेश और हरि किशन के रूप में हुई है.

  1. दिल्ली में शूटआउट
  2. लुटेरों को लगी गोली
  3. वारदात के बाद फरार हो रहे थे

लूट के बाद धरे गए बदमाश

डीसीपी आर सथियासुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एक गुप्त सूचना मिली कि लूट के मामले में शामिल बदमाशों की मौजूदगी की संभावना है, जिसमें दो बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 3 लाख रुपये लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर पुतिन के इस फैसले से सहमा देश का सबसे बड़ा बिजनेसमैन, कहा- ठहरिए नहीं तो...

ट्रैप में फंसे लुटेरे

पुलिस ने एक जाल बिछाया और कारों की जांच के लिए बैरिकेड्स भी लगाए. डीसीपी ने कहा, 'देर रात आरोपी व्यक्तियों को देखा गया और उन्हें रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर तीन गोलियां चलाई. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की.'

इस संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए.

(इनपुट: IANS)

LIVE TV

 

Trending news