शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर
Advertisement
trendingNow11908051

शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर

Shopian encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बता दे शोपियां के अलसीपोरा इलाके में सोमवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है.

शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी ढेर

Shopian Encounter News: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने लश्क के दो आतंकियों को मार गिराया है. बता दे शोपियां के अलसीपोरा इलाके में सोमवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है.आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

लश्कर के दो आतंकी ढेर

कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक जिसे अबरार के नाम से भी जाना जाता है. ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Let) का हिस्सा थे. कश्मीर पुलिस के एडीजीपी ने कहा कि आतंकवादी अबरार, कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था.

खुफिया जानकारी के आधार पर अलसीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने आम लोगों से अपील करते हुए रहा है कि वो मुठभेड़ वाली जगह से दूर रहें. कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर, आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को नहीं रोक सकते. हमारा सीटी ऑपरेशन कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ एक साथ जारी रहेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news