सोनिया गांधी ने 3 बजे बुलाई विपक्ष की बैठक, प्रवासी मजदूरों पर होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow1684903

सोनिया गांधी ने 3 बजे बुलाई विपक्ष की बैठक, प्रवासी मजदूरों पर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक करीब 17 विपक्षी दलों ने बैठक में शामिल होने पर सहमति जताई है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आज दोपहर तीन बजे विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. बैठक में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों की स्थिति और इस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारी उठाए गए कदमों पर चर्चा की जाएगी. 

सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. जानकारी के मुताबिक करीब 17 विपक्षी दलों ने बैठक में शामिल होने पर सहमति जताई है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में सादे समारोह में मना पूर्व PM राजीव गांधी का शहादत दिवस

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं. पीएम 24 परगना में प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनके साथ होंगी. उन्होंने ने पीएम के दौरे के बाद बैठक में शामिल होने का आश्वासन दिया है. 

Trending news