नरसिंह राव के पोते ने कहा- पूर्व PM के साथ किए गए ‘अन्याय’ के लिए माफी मांगे सोनिया, राहुल
Advertisement
trendingNow1545953

नरसिंह राव के पोते ने कहा- पूर्व PM के साथ किए गए ‘अन्याय’ के लिए माफी मांगे सोनिया, राहुल

राव के पौत्र एन वी सुभाष ने कहा कि एआईसीसी के सचिव जी चिन्ना रेड्डी का यह बयान कि राव ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को ‘दरकिनार’’ करने की कोशिश की थी, ‘सच नहीं है और यह निंदनीय है.’

सोनिया गांधी, राहुल गांधी (फाइल फोटो)

हैदराबाद: पी वी नरसिंह राव के पौत्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोपों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर पलटवार किया और उनके साथ किए गए ‘अन्याय’ के लिए गांधी परिवार से माफी की मांग की.

राव के पौत्र एन वी सुभाष ने कहा कि एआईसीसी के सचिव जी चिन्ना रेड्डी का यह बयान कि राव ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को ‘दरकिनार’’ करने की कोशिश की थी, ‘सच नहीं है और यह निंदनीय है.’

'राव गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद और वफादार नेता थे' 
उन्होंने दावा किया,‘राव गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद और वफादार नेता थे और हमेशा कई मुद्दों पर परिवार का मार्गदर्शन करते थे.’ सुभाष 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे और वह पार्टी की तेलंगाना इकाई के आधिकारिक प्रवक्ता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा नेहरू-गांधी परिवार के इतर नेताओं की अनदेखी की है विशेषकर स्वर्गीय पी वी नरसिंह राव की.

सुभाष ने कहा,‘यह बहुत ही स्पष्ट है कि उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में एआईसीसी के मुख्यालय में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.’

उन्होंने कहा,‘नई दिल्ली में सिवाय राव के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक बनाये गये जिससे कांग्रेस नेताओं के उदासीन रवैये का पता चलता है.’ उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान राव ने गांधी परिवार को कभी भी दरकिनार या दबाने की कोशिश नहीं की.

सुभाष ने दावा किया कि हर मौके पर सोनिया गांधी को पार्टी की गतिविधियों, सरकार के कदमों, मंत्रिमंडल विस्तार, चुनावी प्रक्रिया, अभियान और विधानसभा चुनावों में टिकटों के आवंटन के बारे में बताया जाता था. उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि कई मौकों पर राव व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी से मिले और उन्हें अवगत कराया.’

सुभाष ने पूछा,‘लेकिन वह न तो राजनीति में दिलचस्पी रखती थीं और न ही चाहती थीं कि उनके बच्चे राजनीति में आएं. ऐसे में परिवार को दबाने का सवाल कहां से उठता है.’

उन्होंने कहा,‘कम से कम अब तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के सभी लोगों तथा कांग्रेस को नरसिंह राव के साथ किये गये अन्याय के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news