Irfan Solanki: 2016 से 2022 तक विधायक रहने के दौरान इरफान सोलंकी की आय और संपत्ति 282 गुणा बढ़ चुकी है. जबकि ऐसा कोई दस्तावेज या वयवसाय नहीं है जिससे पता चलता हो कि आय किस कारण से बढ़ी है.
Trending Photos
ED ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और दूसरे आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इरफान सोलंकी समाजवादी पार्टी की टिकट पर कानपुर की सीसामऊ सीट से लगातार तीन बार से विधायक है और फिलहाल जेल में बंद है. छापेमारी में एजेंसी ने 26 लाख कैश और जांच से जुड़े दस्तावेज बरामद किये है.
असल में ED ने इरफान सोलंकी के खिलाफ सरकारी और प्राइवेट जमीनों पर कब्जा करने के मामले में मनी लॉडिंग का मामला दर्ज किया था. इरफान सोलंकी के खिलाफ यूपी पुलिस ने करीब 20 मामले दर्ज कर रखे है. इन्ही मामलों के आधार पर एजेंसी ने मनी लॉड्रिग का मामला दर्ज कर अपनी कारवाई शुरू की है. ये जमीनें राजनीतिक ताकत और गुंडागर्दी के जरिये हथियाई गयी थी. इन कब्जाई गयी जमीनों पर अवैध निर्माण किया गया और फिर उन्हें बेच दिया गया.
अवैध कामों में शामिल..
इरफान सोलंकी के साथ शौकत अली और हाज़ी वसी खान भी शामिल है. दोनों बड़े बिल्डर है और अवैध कामों में शामिल है. जांच के मुताबिक कानपुर में साल 2022 में हुये दंगों में भी इन दोनों की भूमिका सामने आयी थी. दोनों पर दंगों के लिये आरोपियों को फंडिग देने का आरोप है. इसके अलावा इनका गैंग फर्जी दस्तावेजों और आधार कार्ड के जरिये अवैध बांगलादेशियों को भारत में घुसपैठ करवाने और शेल्टर देने के काम में लगा है. इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है.
ED की जांच में पता चला है कि 2016 से 2022 तक विधायक रहने के दौरान इरफान सोलंकी की आय और संपत्ति 282 गुणा बढ़ चुकी है. जबकि ऐसा कोई दस्तावेज या वयवसाय नहीं है जिससे पता चलता हो कि आय किस कारण से बढ़ी है. यानी ये संपत्ति अवैध तरीके से कमाई गयी है.
सालाना आय सिर्फ 6 लाख दिखाई..
इसके अलावा जांच में ये भी पता चला कि जो भी संपत्ति इरफान सोलंकी के कब्जे में है वो सब बेनामी है और फर्जी कंपनियों के जरिये अवैध कमाई को घुमाया गया और इसे सही दिखाने की कोशिश की गयी. बैंक खातों की जांच से पता चला कि इरफान सोलंकी के बैंक खातों में पिछले पांच सालों में 12.5 करोड़ कैश और दूसरे तरीकों से जमा किये गये. जबकि पिछले पांच सालों में जो इन्कम टैक्स रिर्टन फाइल की गयी है उसमें सालाना आय सिर्फ 6 लाख दिखाई गयी है.
अवैध तरीके से कमाई..
छापेमारी के दौरान एजेंसी को पता चला कि इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी ने 1000 स्कवेयर मीटर का तीन मंजिला मकान बना रखा है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ है. एजेंजी को शक है कि ये मकान अवैध तरीके से कमाई गये पैसों से बनाया गया है. एजेंसी को इरफान के ठिकानों से दस्तावेज और हाथ से लिखी डायरी मिली है जिसमें 40-50 करोड़ रुपयों के बारे मे लिखा गया है. मुंबई में भी 5 करोड़ की संपति में निवेश की बात जांच में पता चली है.