Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JK Police) मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है और इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार (16 जुलाई) तड़के शुरू हुई थी और अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. श्रीनगर के दानमार इलाके के आलमदार कॉलोनी में आतंकियों के छिपे होने का जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के आईजी विजय कुमार ने बताया, 'पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इस साल घाटी में अब तक 78 आतंकवादियों को ढेर किया है. इन मुठभेड़ों में अधिकांश आतंकवादी (78 में से 39) प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन, अल-बद्र, जैश ए मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद के आतंकी मारे गए हैं.'
इससे पहले बुधवार (14 जुलाई) को दक्षिण कश्मीर के पुलमावा (Pulwama) में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि अबु हुरैरा पाकिस्तान का रहने वाला था. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने दो स्थानीय आतंकियों को भी मारा था.
इससे पहले पुलवामा (Pulwama) में 8 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसी दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में भी दो आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के किफायत रमजान सोफी और अल बद्र के इनायत अहमद डार के रूप में हुई.
लाइव टीवी