चंडीगढ़: युवक ने नशा छुड़ाने के लिए हाईकोर्ट से की अपील, नशा मुक्ति केंद्र की बताई सच्चाई
Advertisement
trendingNow1555438

चंडीगढ़: युवक ने नशा छुड़ाने के लिए हाईकोर्ट से की अपील, नशा मुक्ति केंद्र की बताई सच्चाई

युवक का कहना है कि पुलिस एनडीपीएस का झूठा मामला ना दर्ज करे इसलिए उसे प्रोटेक्शन चाहिए. इस मामले पर आने वाले दिनों में सुनवाई हो सकती है. 

यह युवक बाबा बकाला का रहने वाला है. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में एक युवक ने नशा छोड़ने के लिए चंडीगढ़ हाईकोर्ट से अपील की है. यह युवक बाबा बकाला का रहने वाला है. युवक का कहना है कि गरीबी के कारण माता-पिता इलाज नहीं करवा सकते हैं. 

साथ ही युवक ने नशा मुक्ति केंद्र की असलियत भी बयां की. युवक ने आरोप लगाया है कि अमृतसर के विवेकानंद नशा मुक्ति केंद्र में दो दिन दाखिल करने के बाद केंद्र ने पानी और बिजली की समस्या के कारण सभी युवकों को वापिस जाने के लिए कहा है. 

युवक ने कोर्ट से प्रोटेक्शन देने की भी अपील की है. युवक ने साथ ही कोर्ट से प्रोटेक्शन देने की भी मांग की है. युवक का कहना है कि पुलिस एनडीपीएस का झूठा मामला ना दर्ज करे इसलिए उसे प्रोटेक्शन चाहिए. इस मामले पर आने वाले दिनों में सुनवाई हो सकती है. (इनपुट: निकिता माहेश्वरी)

Trending news