सदानंद गौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी सरकार विवादों के कारण गिर जाएगी और कांग्रेस- जेडीएस की ‘मित्रता’ ‘टूट के कगार’ पर है.
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक में सात महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार से दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस- जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर जाती है तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा करेगी. गौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी सरकार विवादों के कारण गिर जाएगी और कांग्रेस- जेडीएस की ‘मित्रता’ ‘टूट के कगार’ पर है.
उन्होंने कहा, 'यह दोस्ती टूटने के कगार पर है. यह तलाक का समय है. 37 सीटों वाली पार्टी ने सरकार बना ली है. कलह के कारण यह खुद ही खत्म हो जाएगी. अगर सरकार गिरती है तो निश्चित तौर पर हम सरकार बनाएंगे.' गौड़ा इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि गठबंधन सरकार गिरने की स्थिति में क्या बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर सकती है.
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर बनाई थी सरकार
कर्नाटक में मई 2018 के चुनावों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. 224 सदस्यीय विधानसभा में 104 सीट जीतकर बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी. कांग्रेस को 79 सीट जबकि जद एस को 37 सीट मिली थी. बीजेपी के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा ने कहा कि हर कोई येदियुरप्पा को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहता था और 104 सीट जीतने के बाद पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
(इनपुट - भाषा)