स्थिर है गोवा CM पर्रिकर का स्वास्थ्य, डॉक्टर बनाए हुए हैं लगातार नजर
Advertisement
trendingNow1501656

स्थिर है गोवा CM पर्रिकर का स्वास्थ्य, डॉक्टर बनाए हुए हैं लगातार नजर

लंबे समय से उन्हें शनिवार देर रात गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा गय़ा है. (फाइल फोटो)

पणजी: बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है और यहां के एक अस्पताल में डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पिछले एक साल से अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे भाजपा के 63 वर्षीय वरिष्ठ नेता आजकल डोना पौला स्थित अपने आवास पर आराम कर रहे थे . उन्हें शनिवार देर रात गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम पर्रिकर ने शहर और ग्रामीण योजना मंत्री विजय सरदेसाई से भेंटकर राजनीति और प्रशासन से जुड़ी बातचीत की. उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘रात को मुख्यमंत्री को निगरानी में रखा गया था. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर तय करेंगे कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाए.’’ 

मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पर्रिकर को अपर जीआई एंडोस्कोपी के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत स्थिर है. लेकिन उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री पर्रिकर का हालचाल जानने शनिवार देर रात अस्पताल गए थे.

(इनपुट भाषा से)

Trending news