Trending Photos
चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि हरियाणा में बदमाशों की गुंडागर्दी की वजह से लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है.
सुरेजावाला ने ट्वीट करके कहा कि हरियाणा सरकार से पूछा है कि क्या खट्टर सरकार का कानून व्यवस्था के प्रति यही दृढ़ संकल्प है. सुरजेवाला ने सवाल किया है कि इस तरह का माहौल आखिर कब तक चलेगा.
आखिर हो क्या रहा है हरियाणा में?
गुंडागर्दी,बदमाशों और दहशतगर्दी से प्रदेशवासियों में भय व डर का माहौल।
क्या यही है खट्टर सरकार की दृढ़ कानून व्यवस्था?
क्या यही है भाजपा का राज धर्म?
आखिर कब तक चलेगा, यह आतंक?
खट्टर-दुष्यन्त जवाब दें या गद्दी छोड़ें! pic.twitter.com/oUp6VlRySa
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 31, 2020
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस बारे में जवाब नहीं दे सकते तो अपनी कुर्सी छोड़ दें.
सुरजेवाला ने कहा कि क्या यही है खट्टर सरकार की दृढ़ कानून व्यवस्था? क्या यही है भाजपा का राज धर्म? आखिर कब तक चलेगा, यह आतंक? खट्टर-दुष्यन्त जवाब दें या गद्दी छोड़ें!
LIVE TV