पूर्व उपराष्ट्रपति और राज्य के पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत(Bhairon Singh Shekhawat) की 96वीं जयंती पर विद्याधर नगर स्थित समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ.
Trending Photos
जयपुर: पूर्व उपराष्ट्रपति और राज्य के पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत(Bhairon Singh Shekhawat) की 96वीं जयंती पर विद्याधर नगर स्थित समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ.
प्रार्थना सभा के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, भंवर सिंह भाटी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, स्व. शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी, सांसद भागीरथ चौधरी, राज्यवर्धन राठौड़, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़, जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुरेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे. समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
आपको बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का जन्म 23 अक्टूबर 1923 को और मृत्यू 15 मई 2010 को हुआ था. शेखावत देश के 11वें उपराष्ट्रपति थे. शेखावत श्रीमाधोपुर से विधायक भी रह चुके थे. शेखावत बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के सीएम के तौर पर 3 कार्यकालों तक कार्य किया है. राजस्थान के लोग उन्हें प्यार से 'बबोसा' कह कर पुकारते थे.