हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij कोरोना पॉजिटिव हुए, तीसरे ट्रायल पर लगवाई थी पहली Vaccine
Advertisement
trendingNow1799999

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij कोरोना पॉजिटिव हुए, तीसरे ट्रायल पर लगवाई थी पहली Vaccine

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल विज (Anil Vij) ने अभी 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर Covaxin का टीका लगवाया था. 

 

 

अनिल विज ने अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने के साथ कोरोना की जांच कराने की अपील की है. साफ है कि अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए 'दो गज दूरी और मास्क है जरूरी' मंत्र को जपते हुए बाकी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करके ही हम और आप कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं.  

ये भी पढ़ें- Kharmas 2020: इस तिथि से लगेगा खरमास, जल्द कर लें शुभ और मांगलिक कार्य

हरियाणा का कोरोना बुलेटिन
बता दें कि हरियाणा में 2 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

Trending news