गैंगरेप पर विपक्षी पार्टियों के हल्ला बोल के बाद बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा
Advertisement

गैंगरेप पर विपक्षी पार्टियों के हल्ला बोल के बाद बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

हाथरस, बलरामपुर और बुलंदशहर में गैंगरेप (Gangrape cases in UP)  की घटनाओं के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.

गैंगरेप पर विपक्षी पार्टियों के हल्ला बोल के बाद बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

लखनऊ: हाथरस, बलरामपुर और बुलंदशहर में गैंगरेप (Gangrape cases in UP)  की घटनाओं के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. सड़क से संसद तक विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

इन प्रदर्शनों के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के पुतले भी फूंके जा रहे हैं. यही वजह है कि जगह-जगह हो रहे धरना-प्रदर्शनों की वजह से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिला पुलिस के सा​थ ही पीएसी और पैरामिलिट्री को भी सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात किया गया है. यहां बिना परमिशन किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

बता दें कि हाथरस में और बलरामपुर रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर विरोध जताया. लखनऊ में सपा के कार्यकर्ता राजभवन के तरफ कूच करने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कई बसों में भरकर ले गई.

वहीं दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रेसिडेंट और जहूराबाद विधायक ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश की बेटियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए उन्हें हथियार रखने की अनुमति दी जाए.

ये भी देखें-

Trending news