एनकाउंटर वाले दिन दादरी के अस्पताल में बना विकास दुबे के नाम पर्चा, जानें पूरा मामला
Advertisement

एनकाउंटर वाले दिन दादरी के अस्पताल में बना विकास दुबे के नाम पर्चा, जानें पूरा मामला

ये पर्चा उसी दिन का है जिस दिन सुबह यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का एनकाउंटर किया था. 

एनकाउंटर वाले दिन दादरी के अस्पताल में बना विकास दुबे के नाम पर्चा, जानें पूरा मामला

लखनऊ: कानपुर मुठभेड़ (Kanpur Encounter) के मुख्य आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) से जुड़ा एक चौंकाने देने वाला मामला सामने आया है. मामला दादरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां विकास दुबे के नाम से ओपीडी का पर्चा बनवाया गया है. ये पर्चा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये पर्चा उसी दिन का है जिस दिन सुबह यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का एनकाउंटर किया था. खास बात है कि इस पर्चे पर विकास दुबे के नाम के साथ उसकी आयु 53 वर्ष और निवासी कानपुर भी लिखा हुआ है. पर्चा वायरल होते ही यूपी एसटीएफ भी सक्रिय हो गई है और पर्चे का रहस्य सुलझा में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:- 84 साल के बुजुर्ग पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप, SC के आदेश पर होगा DNA टेस्ट

पर्चे के रहस्य के चलते शुक्रवार को दिन भर अस्पताल के ओपीडी में हलचल रही. पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने स्तर पर मामले की पड़ताल शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना मिल गई और जानकारी मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से इस बाबत पूछताछ की. हालांकि अभी तक इस पर्चे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसका विकास दुबे से कोई संबंध है या नहीं.

ये भी देखें-

 

Trending news