शोपियां के रत्नीपोरा इलाके में गुरुवार देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी जारी है
Trending Photos
नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. शोपियां के रत्नीपोरा इलाके में गुरुवार देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. आशंका जताई जा रही है कि इलाके के एक घर में दो-तीन आतंकी छिपे हुए हैं. इनकी मौजूदगी की सूचना पर 34 राजस्थान रायफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीमों से संयुक्त अभियान चलाया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरा हुआ है.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर में बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकवादियों ने दो लोगों को ‘बंधक’ बना लिया था लेकिन सुरक्षा बलों ने गुरुवार को स्थानीय लोगों की मदद से एक व्यक्ति को छुड़ा लिया है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर हज्जिन में खोज अभियान शुरू किया था जिसके बाद आतंकवादियों ने दो लोगों को बंधक बना लिया था. पुलिस के प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया के सुरक्षाबलों और लोगों की मदद से एक व्यक्ति को मुक्त करा लिया गया है जबकि दूसरे को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है.