ठाणे के शॉपिंग मॉल में नजर आया तेंदुआ, छह घंटे बाद पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow1500488

ठाणे के शॉपिंग मॉल में नजर आया तेंदुआ, छह घंटे बाद पकड़ा गया

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11.50 बजे पोखरण रोड स्थित होटल के बेसमेंट से तेंदुआ पकड़ा गया.

पहले तेंदुए को बेहोश किया फिर उसे मॉल से हटाया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक शॉपिंग मॉल और एक होटल में एक तेंदुआ नजर आया. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने करीब छह घंटे बाद उसे पकड़ लिया. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11.50 बजे पोखरण रोड स्थित होटल के बेसमेंट से तेंदुआ पकड़ा गया.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले तेंदुए को कुछ लोगों ने सुबह करीब 5.30 बजे समता नगर स्थित कोरूम मॉल में देखा था जिन्होंने पुलिस और वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और वन अधिकारी मॉल पहुंचे लेकिन दो से तीन घंटों तक परिसरों की तलाशी के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि तेंदुआ परिसर की चारदीवारी फांदकर चला गया होगा.

उन्होंने बताया कि बाद में तेंदुए को एक आवास परिसर में देखा गया और फिर वह मॉल के नजदीक एक होटल के बेसमेंट में दिखा. अधिकारी ने बताया कि वन अधिकारी आखिरकार तेंदुए को होटल के बेसमेंट में बेहोश करने में सफल हो गए और फिर उसे अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि जांच के बाद तेंदुए को संजय गांधी राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में छोड़ दिया जाएगा. (इनपुट: भाषा)

Trending news