महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुभाष देशमुख ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री सुभाष देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देशमुख ने बताया कि 22 NDRF की टीम बाढ़ प्रभावीत क्षेत्रों में काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुणे के उजनी डैम से पानी छोड़ा जाएगा. इसके चलते पंढरपूर में अलर्ट जारी किया गया है. नदी किनारे के 400 परिवारोंको सुरक्षीत जगह पहुचाया गया.
सुभाष देशमुख ने बाढ़ ग्रस्त इलाके को लोगों को प्राथमिक मदद के रुप में 10 हजार रुपए प्रति परिवार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा जिनके बिजली मीटर बाढ़ के पानी में बह गए, उन्हें नए मीटर उपलब्ध किए जाएंगे.