महाराष्ट्र के राज्य कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का बुधवार देर रात को निधन हो गया. वे 67 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली.
Trending Photos
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के राज्य कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का गुरुवार तड़के चार बजे निधन हो गया. वे 67 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. फुंडकर जुलाई 2016 को फडणवीस सरकार के मंत्री मंडल में शामिल हुए थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही उन्होंने राज्य में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर भी काम किया था.
कृषि मंत्री पांडुरंग के निधन से जुड़ी अहम जानकारियां
- आज सुबह साढ़े चार बजे उन्होंने मुंबई के सोमैया अस्पताल में आखिरी सांस ली.
- वो 67 वर्ष के थे.
- बुधवार को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- हार्ट अटैक की वजह से पांडुरंग फुंडकर का निधन.
- परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
Maharashtra Agriculture Minister Pandurang Pundalik Fundkar passed away last night after suffering a cardiac arrest.
— ANI (@ANI) May 31, 2018
- फुंडकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. वह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी काम कर चुके हैं.
- 1991-1996 के बीच उन्होंने बीजेपी के राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था.
- फुंडकर ने तीन बार अकोला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
- उन्होंने 1978 और 1980 में खमगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
- 8 जुलाई 2016 को, उन्होंने फडणवीस कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
- फुंडकर की लोगों के बीच लोकप्रियता के चलते एक बड़े ओबीसी नेता के रूप में भी जाना जाता था.