महाराष्ट्र: प्याज ​के निर्यात पर पाबंदी से नाराज किसानों ने इस तरह जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1747921

महाराष्ट्र: प्याज ​के निर्यात पर पाबंदी से नाराज किसानों ने इस तरह जताया विरोध

केंद्र सरकार की तरफ से प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाए जाने के विरोध में महाराष्ट्र के लासलगांव, नासिक जैसे इलाकों में किसान सड़कों पर उतर आए हैं. 

महाराष्ट्र: प्याज ​के निर्यात पर पाबंदी से नाराज किसानों ने इस तरह जताया विरोध

लासलगांव: केंद्र सरकार की तरफ से प्याज के निर्यात पर पांबदी लगाए जाने के विरोध में महाराष्ट्र के लासलगांव, नासिक जैसे इलाकों में किसान सड़कों पर उतर आए हैं. ये किसान केंद्र सरकार से निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि मुंबई में प्याज के दाम 35 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं जबकि देश में प्याज की मंडी कही जाने वाली लासल गांव के प्याज के दाम प्रति क्विंटल 3200 रुपए हैं. सबसे अच्छा प्याज 2800 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे निम्न क्वालिटी के प्याज के दाम 1100 रुपए प्रति क्विंटल हैं. निर्यात पर बैन लगाए जाने के विरोध में लासलगाव की प्याज मंडी को व्यापारियों ने बंद किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: भारत और चीन की कोशिशों के बावजूद पूर्वी लद्दाख में तनाव बरकरार, चीनी राजदूत ने ये कहा

प्याज की नई फसल जनवरी के महीने में आएगी. ऐसे में तकरीबन 3 महीने का वक्त है नई फसल के आने में. इस दौरान देश में ज्यादातर प्याज की सप्लाई कर्नाटक के कुछ हिस्सों और बंगलुरू से होती थी लेकिन इस बार उस इलाके में बारिश होने के कारण प्याज की फसल खराब हो गई है.

VIDEO

Trending news