'स्वच्छ भारत दिवस' रूप में मनाई जाएगी बापू की 150वीं जयंती, PM गुजरात में स्वच्छता महासम्मेलन में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1578206

'स्वच्छ भारत दिवस' रूप में मनाई जाएगी बापू की 150वीं जयंती, PM गुजरात में स्वच्छता महासम्मेलन में होंगे शामिल

गुजरात के 10,000 और विविध राज्यों के 10000 सरपंच इस सम्मलेन में शामिल होंगे. सभी सरपंच 4 जोन में गांधीजी की स्मृति से जुड़े स्थलों की मुलाक़ात कर गांधी विचारों को लोगों के बीच रखेंगे.

(Photo: Twitter/ @narendramodi)

नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात जाएंगे. खबर है कि राष्ट्रपिता बापू की 150वीं जयंती का पर्व 2 अक्टूबर को गुजरात में मनाया जाएगा. ऐता बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को देशभर में "स्वच्छ भारत दिवस" के तौर पर मनाया जाएगा. इस दौरान स्वच्छता का संदेश देश और दुनिया में पहुंचाया जायगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को पूरे देश को खुले में शौच से मुक्ति का ऐलान करेंगे. इस दौरान साबरमती रिवरफ्रन्ट (अहमदाबाद) में 20,000 से ज्यादा सरपंच स्वछता की प्रतिज्ञा के साथ महासम्मेलन आयोजित किया जायगा.

गुजरात के 10,000 और विविध राज्यों के 10000 सरपंच इस सम्मलेन में शामिल होंगे. सभी सरपंच 4 जोन में गांधीजी की स्मृति से जुड़े स्थलों की मुलाक़ात कर गांधी विचारों को लोगों के बीच रखेंगे.

देश विदेश के महानुभावो समेत केंद्र सरकार के मंत्री मंडल के सदस्य, अधिकारी और महानुभाव उपस्थित रहेंगे.

Trending news